डायनासौर के बारे में 25+ रोचक तथ्य | 25+ Intresting Facts About Dianosaur . Dianasaur Gyanworlds जैसा कि हम सभी जानते है कि आज से करोदो साल पहले इंसानो से भी पहले धरती पर विशालकाय जीवों डायनासौरो का राज़ था। एक उल्कापिंड का धरती से टकरा जाने के कारण ये लुप्त हो गए , और हम इन्हें नही देख पाए। इसलिए हमें आज में जीवों के अस्तित्व को बचाये रखने के लिए उनका संरक्षण करना होगा। आइये जानते है डायनासौर के बारे में - 1. 23 करोड़ साल पहले डायनासौर का जन्म हुआ और 6.5 करोड़ साल पहले डायनासॉर का अस्तित्व खत्म हो गया। 2. डायनासौर के लगभग 2468 प्रजातियां थी। जिनमे से कुछ पानी मे रहते थे , कुछ उड़ते भी थे और कुछ माँसाहारी और शाकाहारी भी थे। 3. 'PALEONTOLOGIST' उन्हें कहते है जो डायनासौर के बारे में पढ़ाई करते है। 4. गुजरात के नर्मदा नदी के किनारे डायनासौर के करीब 7 करोड़ साल पुराने अवशेष मिले है। 5. वैज्ञानिकों के अनुसार डायनासौर 200 साल तक जीते थे , हालांकि इसका कोई पक्का सबूत नही है। 6. 'Dinosaur' शब्द ग्रीक भाषा के शब्द - 'terrible lizard' से आया है ,
नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती स्पेशल : नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी से जुड़े हैरान कर देने वाले रोचक जानकारीयाँ | Netaji SubhashChandra Bose Jayanti Special: Interesting Information About Netaji SubhashChandra Bose
नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती स्पेशल : नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी से जुड़े हैरान कर देने वाले रोचक जानकारीयाँ | Netaji SubhashChandra Bose Jayanti Special: Interesting Information About Netaji SubhashChandra Bose Subhash Chandra Bose Gyanworlds "तुम मुझे खून दो , मैं तुम्हे आज़ादी दूंगा" का नारा देने वाले वीर नेताजी सुभाषचंद्र बोस को मेरा सलाम ! जी हाँ दोस्तो आज हम बात करने वाले है हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानी सुभाषचंद्र बोस जी के बारे में जिन्होंने अंग्रेज़ सरकार के नाक में दम कर रखा था। इनका जन्म 23 जनवरी 1897 को ओडिसा के कटक शहर में हुआ था तथा जिनकी मौत का पता आज भी एक रहस्य बना हुआ है , कहते है इनकी मृत्यु 18 अगस्त 1945 को हुआ था। तो चलिए दोस्तो शुरू करते है- 1. सुभाषचंद्र बोस के पिता जानकीनाथ बोस और माता प्रभावती को 14 संताने थी , जिसमे 6 बेटियां और 8 बेटे थे। इन सभी मे सुभाषचंद्र बोस इनके नौवीं संतान और पांचवे बेटे थे। 2. इनके पिता पहले सरकारी वकील थे फिर बाद में इन्होंने निजी प्रैक्टिस शुरू कर दी थी। इन्होंने कटक के महापालिका और विधानसभा के सदस्य के रूप