गूगल के बारे में रोचक तथ्य और जानकारियां तथा सीक्रेट कीवर्ड्स | Interesting Facts And Insights And Secret Keywords About Google
गूगल के बारे में रोचक तथ्य और जानकारियां | Interesting Facts And Insights About Google
'गूगल' इस नाम के बिना इंटरनेट का जैसे कोई मतलब ही न हो , आज इंटरनेट मतलब ही गूगल। गूगल एक सर्च इंजन है जिसकी सहायता से हम इंटरनेट पर अपनी पसंद की कोई चीज सर्च करते है। गूूूगल की मुख्य सेवाएं जैसे - YouTube , G-Mail , Google Maps आदि है। आप हर रोज गूगल पर कुछ न कुछ तो जरूर सर्च करते होंगे पर क्या आपको गूगल के बारे में रोचक जानकारीयाँ मालूम है ?
1. प्रत्येक वर्ष Google पर करीब 20,95,10,00,00,000 (20 खरब 95 अरब 10 करोड़ ) सर्च किये जाते है , इसका मतलब Google पर एक सेकंड में 60,000 से भी ज्यादा सर्च किये जाते है।
2. स्पेलिंग में गलती की वजह से Google का नाम 'Google' पड़ा , नही तो Google के संस्थापक इसका नाम 'Googol' रखना चाहते थे।
3. 90% से भी ज्यादा कमाई Google को विज्ञापनों सेे होती है।
4. 2010 के बाद से Google ने प्रति सप्ताह कम से कम औसतन 1 कंपनी को खरीदा है।
5. Google प्रतिसेकंड ₹50,000 कमाता है , मतलब प्रतिदिन 5,00,00,00,000 (5 अरब) से भी ज्यादा पैसे कमाता है।
6. Google का होमपेज बहुत ही सिंपल है क्योंकि शुरुआत में Google के संस्थापक को HTML (HYPER TEXT MARKUP LANGUAGE) के बारे में ज्यादा जानकारी नही थी। शुरुआत में तो इस पर सबमिट का ऑप्शन भी नही था , रिटर्न की को दबाकर टैग सर्च किये के थे।
7. Google का सर्च इंजन 100 मिलियन गीगाबाइट का है।
8. स्ट्रीट व्यू मैप के लिए Google 80,45,000 (80 लाख 45 हज़ार) K.M के बराबर फोटोग्राफ ले रखे है।
9. प्रति सप्ताह Google पर जॉब के लिए 20,000 से भी ज्यादा आवेदन आते है।
10. Google पर किये गए सर्च का सर्वश्रेष्ठ परिणाम दिखाने के लिए 200 से भी अधिक बातो का ध्यान रखा जाता है , और 1 सेकंड से भी कम समय मे ये वो परिणाम हमे दर्शा देता है।
11. जब 'राजन सेठ' गूगल में इंटरव्यू देने गए थे तभी उन्होंने गूगल को G-MAIL का आईडिया दिया था। Google द्वारा G-MAIL सेवा शुरू करने से पहले इसे 2 वर्ष तक आंतरिक रूप से इस्तेमाल किया गया। 2004 में अप्रैल फूल यानी कि 1 अप्रैल के दिन इसे लांच किया गया। ज्यादा स्टोरेज और तेज़ी से मेल सेंड करने की क्षमता ने इसे लोकप्रिय बना दिया। शुरुआत में G-MAIL एकाउंट बनाने के लिए इसका आमंत्रण होना जरूरी होता था फिर बाद में लोकप्रिय हो जाने के कारण इसे फ्री कर दिया गया।
12. Google अपने आफिस के लॉन में घास की कटाई के लिए 200 बकरियों को हायर कर रखा है क्योंकि मशीन से निकलने वाले धुएं और आवाज से आफिस में इनोवेशन का काम कर रहे कर्मचारियों को परेशानी होती है।
13. Google ने 2005 में 'ANDROID' को लगभग $50 मिलियन में खरीदा था। आज स्मार्टफ़ोनस के करीब 80% बााज़ार पर 'ANDROID' का कब्जा है। इसका मतलब हर 5 में से 4 स्मार्टफोन्स एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चल रहे है। आज करीब 15 लाख से भी ज्यादा लोग 'ANDROID' डिवाइसेस का इस्तेमाल कर रहे है।
14. 'ऑनलाइन वीडियो शेयरिंग' साइट YouTube को Google ने 2006 में खरीद लिया था। YouTubeपपर हर मिनट 60 घंटे तक के वीडियो अपलोड किए जाते है।
15. Google ने अपना पहला ट्वीट बाइनरी Language (कंप्यूटर की भाषा) से की थी। ये रही गूगल की पहली ट्वीट- "I'm 01100110 01100101 01100101 01101100 01101001 01101110 01100111 00100000 01101100 01110101 01100011 01101011 01111001 00001010".
English में इसका मतलब है - 'I am Feeling Lucky' Google के सर्च बटन के बगल में आपको यही बटन मिलेगा। इस पर क्लिक करने से आप अभी तक के सारे 'Google DOODLES' के बारे में जानकारी ले सकते है।
16. 465364.com नाम के डोमेन नेेेम को Google ने खरीद रखा है क्योंकि जब हम कीपैड मोबाइल में गलती से नंबर को सेलेक्ट कर के रखे होते है और गूगल लिखते है तो यह नंबर लिख जाता है-465354। इसलिए गूगल ने इस डोमेन नेम को खरीद रखा है।
17. पहली बार Google DOODLE दर्शको को 1998 में दिखाया गया। यह नेवादा के बर्निंग फेस्टिवल में भाग ले रहे लोगो के बारे में था। Google में डूडल की बहुत बड़ी टीम काम करती है। यह 100 हज़ार से ज्यादा डूडल पोस्ट कर चुकी है। DOODLE एक खास तरह का लोगो होता है जिसकेे गूगल किसी खास दिन या किसी खास व्यक्ति की याद मेंं लगाया जाता है।
18. इंटरनेट पर हर साइट यह चाहती है कि विज़िटर्स ज्यादा से ज्यादा समय उसकी वेबसाइट में गुजारे लेकिन Google एक ऐसी कंपनी है जो अपने वेबसाइट पर लगने वाले समय को कम करना चाहती है और कम से कम समय मे ज्यादा Search Result दिखाना चाहती है।
19. Yahoo Google को $1 मिलियन में खरीद सकती थी लेकिन Yahoo ने ऐसा नही किया।
20. Google नाम का मतलब - एक के पीछे 100 शून्य लगा दिए जाने पर हो संख्या बनती है उसे 'गोगोल' कहते है। इसे एक 9 साल के बच्चे ने बनाया था।
21. Google में काम करने वाले ऐसे 15% अनुभवी लोग है जो कभी कॉलेज नही गए , फिर भी आज वो करोड़पति है।
22. Google के 31,000 कर्मचारियों में 2,000 कर्मचारी भारतीय है।
23. Google में काम करने वाले पुराने कर्मचारियों को गूगलर कहते है और नए कर्मचारी को नूग्लेर कहते है।
24. 2008 में Google ने Google CHROME लांच किया था।
25. 2014 में Google ने अपनी सबसे पॉपुलर सोशल नेटवर्किंग साइट ORCUT को बंद कर दिया था।
26. अगर अपने कार्यकाल के दौरान किसी गूगल कर्मचारी की मौत हो जाती है तो उसके परिवार वालो को 10 साल तक उसका आधा वेतन मिलता है और 16 वर्ष की आयु तक बच्चो को भी स्कूल खर्च के लिये पैसे दिए जाते है।
Google के सीक्रेट KEYWORDS
1. zerg rush → Destroy Search Result
2. askew → Curved Search Result
3. atari breakout→ इसे सर्च करने के बाद इमेजेस पर क्लिक करे , फिर आपके सामने एक गेम प्ले होगा।
4. Google Gravity → Search Result Without Gravity
5. Do a Barrel Roll → Google Rolling
6. Google Orbit or Sphere → Options Will Orbiting The Google
7. Google Pacman → Pacman Game
8. Google Pond → Feel Like Google Is A Pond
9. Painting Google → Paint The Google
10.Inflicting Google and Shrinking Google → जैसा नाम वैसा काम।
Note: सारे कीवर्ड्स के लिंक्स नेम्स में है , और ज्यादातर लिंक्स कंप्यूटर्स या लैपटॉप में ही काम करेंगे। और मोबाइल यूज़र्स क्रोम में जाके डेस्कटॉप व्यू ओन करके ही इन लिंक्स पर क्लिक करे।
आने वाले समय मे इस पर आपको रोचक तथ्यों के अलावा सुविचार , क्वाट्स , चुटकुले और टेक से जुड़े और भी कई मज़ेदार जानकारिया , टिप्स एंड ट्रिक्स मिलेंगी। प्लीज सपोर्ट।
6. Google का होमपेज बहुत ही सिंपल है क्योंकि शुरुआत में Google के संस्थापक को HTML (HYPER TEXT MARKUP LANGUAGE) के बारे में ज्यादा जानकारी नही थी। शुरुआत में तो इस पर सबमिट का ऑप्शन भी नही था , रिटर्न की को दबाकर टैग सर्च किये के थे।
7. Google का सर्च इंजन 100 मिलियन गीगाबाइट का है।
8. स्ट्रीट व्यू मैप के लिए Google 80,45,000 (80 लाख 45 हज़ार) K.M के बराबर फोटोग्राफ ले रखे है।
9. प्रति सप्ताह Google पर जॉब के लिए 20,000 से भी ज्यादा आवेदन आते है।
10. Google पर किये गए सर्च का सर्वश्रेष्ठ परिणाम दिखाने के लिए 200 से भी अधिक बातो का ध्यान रखा जाता है , और 1 सेकंड से भी कम समय मे ये वो परिणाम हमे दर्शा देता है।
11. जब 'राजन सेठ' गूगल में इंटरव्यू देने गए थे तभी उन्होंने गूगल को G-MAIL का आईडिया दिया था। Google द्वारा G-MAIL सेवा शुरू करने से पहले इसे 2 वर्ष तक आंतरिक रूप से इस्तेमाल किया गया। 2004 में अप्रैल फूल यानी कि 1 अप्रैल के दिन इसे लांच किया गया। ज्यादा स्टोरेज और तेज़ी से मेल सेंड करने की क्षमता ने इसे लोकप्रिय बना दिया। शुरुआत में G-MAIL एकाउंट बनाने के लिए इसका आमंत्रण होना जरूरी होता था फिर बाद में लोकप्रिय हो जाने के कारण इसे फ्री कर दिया गया।
12. Google अपने आफिस के लॉन में घास की कटाई के लिए 200 बकरियों को हायर कर रखा है क्योंकि मशीन से निकलने वाले धुएं और आवाज से आफिस में इनोवेशन का काम कर रहे कर्मचारियों को परेशानी होती है।
13. Google ने 2005 में 'ANDROID' को लगभग $50 मिलियन में खरीदा था। आज स्मार्टफ़ोनस के करीब 80% बााज़ार पर 'ANDROID' का कब्जा है। इसका मतलब हर 5 में से 4 स्मार्टफोन्स एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चल रहे है। आज करीब 15 लाख से भी ज्यादा लोग 'ANDROID' डिवाइसेस का इस्तेमाल कर रहे है।
14. 'ऑनलाइन वीडियो शेयरिंग' साइट YouTube को Google ने 2006 में खरीद लिया था। YouTubeपपर हर मिनट 60 घंटे तक के वीडियो अपलोड किए जाते है।
15. Google ने अपना पहला ट्वीट बाइनरी Language (कंप्यूटर की भाषा) से की थी। ये रही गूगल की पहली ट्वीट- "I'm 01100110 01100101 01100101 01101100 01101001 01101110 01100111 00100000 01101100 01110101 01100011 01101011 01111001 00001010".
English में इसका मतलब है - 'I am Feeling Lucky' Google के सर्च बटन के बगल में आपको यही बटन मिलेगा। इस पर क्लिक करने से आप अभी तक के सारे 'Google DOODLES' के बारे में जानकारी ले सकते है।
16. 465364.com नाम के डोमेन नेेेम को Google ने खरीद रखा है क्योंकि जब हम कीपैड मोबाइल में गलती से नंबर को सेलेक्ट कर के रखे होते है और गूगल लिखते है तो यह नंबर लिख जाता है-465354। इसलिए गूगल ने इस डोमेन नेम को खरीद रखा है।
17. पहली बार Google DOODLE दर्शको को 1998 में दिखाया गया। यह नेवादा के बर्निंग फेस्टिवल में भाग ले रहे लोगो के बारे में था। Google में डूडल की बहुत बड़ी टीम काम करती है। यह 100 हज़ार से ज्यादा डूडल पोस्ट कर चुकी है। DOODLE एक खास तरह का लोगो होता है जिसकेे गूगल किसी खास दिन या किसी खास व्यक्ति की याद मेंं लगाया जाता है।
18. इंटरनेट पर हर साइट यह चाहती है कि विज़िटर्स ज्यादा से ज्यादा समय उसकी वेबसाइट में गुजारे लेकिन Google एक ऐसी कंपनी है जो अपने वेबसाइट पर लगने वाले समय को कम करना चाहती है और कम से कम समय मे ज्यादा Search Result दिखाना चाहती है।
19. Yahoo Google को $1 मिलियन में खरीद सकती थी लेकिन Yahoo ने ऐसा नही किया।
20. Google नाम का मतलब - एक के पीछे 100 शून्य लगा दिए जाने पर हो संख्या बनती है उसे 'गोगोल' कहते है। इसे एक 9 साल के बच्चे ने बनाया था।
21. Google में काम करने वाले ऐसे 15% अनुभवी लोग है जो कभी कॉलेज नही गए , फिर भी आज वो करोड़पति है।
22. Google के 31,000 कर्मचारियों में 2,000 कर्मचारी भारतीय है।
23. Google में काम करने वाले पुराने कर्मचारियों को गूगलर कहते है और नए कर्मचारी को नूग्लेर कहते है।
24. 2008 में Google ने Google CHROME लांच किया था।
25. 2014 में Google ने अपनी सबसे पॉपुलर सोशल नेटवर्किंग साइट ORCUT को बंद कर दिया था।
26. अगर अपने कार्यकाल के दौरान किसी गूगल कर्मचारी की मौत हो जाती है तो उसके परिवार वालो को 10 साल तक उसका आधा वेतन मिलता है और 16 वर्ष की आयु तक बच्चो को भी स्कूल खर्च के लिये पैसे दिए जाते है।
Google के सीक्रेट KEYWORDS
1. zerg rush → Destroy Search Result
2. askew → Curved Search Result
3. atari breakout→ इसे सर्च करने के बाद इमेजेस पर क्लिक करे , फिर आपके सामने एक गेम प्ले होगा।
4. Google Gravity → Search Result Without Gravity
5. Do a Barrel Roll → Google Rolling
6. Google Orbit or Sphere → Options Will Orbiting The Google
7. Google Pacman → Pacman Game
8. Google Pond → Feel Like Google Is A Pond
9. Painting Google → Paint The Google
10.Inflicting Google and Shrinking Google → जैसा नाम वैसा काम।
Note: सारे कीवर्ड्स के लिंक्स नेम्स में है , और ज्यादातर लिंक्स कंप्यूटर्स या लैपटॉप में ही काम करेंगे। और मोबाइल यूज़र्स क्रोम में जाके डेस्कटॉप व्यू ओन करके ही इन लिंक्स पर क्लिक करे।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं !!!
ऐसे ही मज़ेदार तथा हैरान कर देने वाले रोचक तथ्यों को पढ़ने के लिए हमे फॉलो करें तथा इसे अपने तक ही सीमित न रखे इसे अपने अपने दोस्तों से साझा(share) करे ।
धन्यवाद ।
Wow
ReplyDelete