विश्व उत्पादन में प्रथम (विश्व के बारे में उपयोगी जानकारी भाग-2) । First In World Production (Useful Information About World Part-2) ।
विश्व उत्पादन में प्रथम (विश्व के बारे में उपयोगी जानकारी भाग-2) । First In World Production (Useful Information About World Part-2) ।
उत्पादन ओद्योगिक प्रतिष्ठानों द्वारा वस्तुओं , सामानों या सेवाओं को निर्मित करने की प्रक्रिया को कहते है। उत्पादन का उद्देश्य ऐसी वस्तुएँ और सेवाएं बनाना है जिनकी मनुष्य को बेहतर जीवन-यापन के लिए आवश्कता है। कुछ देश ऐसे होते है जो विशेष उत्पादनो के लिए जाने जाते है तो आज हम इसी के बारे में विश्व के बारे में उपयोगी जानकारी पार्ट-2 में बात करेंगे और आपने मेरी पिछली विश्व पार्ट-1 नही देखी तो क्लिक कर के देेख ले , तो चलिए दोस्तो वक़्त जाया ना करते हुए आरम्भ करते है-
● कॉफी का सबसे बड़ा उत्पादक देश - ब्राज़ील
● उन का सबसे बड़ा उत्पादक देश - ऑस्ट्रेलिया
● चावल का सबसे बड़ा उत्पादक देश - चीन
● चाय का सबसे बड़ा उत्पादक देश - भारत
● सोना का सबसे बड़ा उत्पादक देश - साउथ अफ्रीका
● गेंहू का सबसे बड़ा उत्पादक देश - चीन
● कोयला का सबसे बड़ा उत्पादक देश - चीन
● पेट्रोलियम का सबसे बड़ा उत्पादक देश - सउदी अरब
● रबर का सबसे बड़ा उत्पादक देश - मलेशिया
● चीनी का सबसे बड़ा उत्पादक देश - ब्राज़ील
● जूट का सबसे बड़ा उत्पादक देश - भारत
● सिल्क का सबसे बड़ा उत्पादक देश - जापान
● चांदी का सबसे बड़ा उत्पादक देश - मैक्सिको
● गन्ना का सबसे बड़ा उत्पादक देश - भारत
विश्व पार्ट-1
विश्व पार्ट-1
ऐसे ही और भी विश्व के बारे में जानकारी के लिए हमे सब्सक्राइब करे , क्योंकि हम हर महीने के 15 तारीख को विश्व के बारे में जानकारियां देते है, यह पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक करे , और अपने रिलेटिव्स और दोस्तो के साथ साझा (शेयर) करे।
धन्यवाद
आने वाले समय मे इस पर आपको रोचक तथ्यों के अलावा सुविचार , क्वाट्स , चुटकुले और टेक से जुड़े और भी कई मज़ेदार जानकारिया , टिप्स एंड ट्रिक्स मिलेंगी। प्लीज सपोर्ट
Nice Information
ReplyDelete