Facebook Account Banana Seekhe | फेसबुक एकाउंट बनाना सीखे | Learn How To Create An Facebook Account |
Facebook Account Banana Seekhe | फेसबुक एकाउंट बनाना सीखे | Learn How To Create An Facebook Account | आज फेसबुक मानो सभी की जरूरत बन गई है , आप फेसबुक से अपने दोस्तो को खोजकर बाते कर सकते हो , इससे बहुत सारे फायदे भी है और नुकशान भी। अगर आप इसका इस्तेमाल गलत तरीके से कर रहे हो तो इससे आपको नुकशान होगा तो फेसबुक का इस्तेमाल हमे सही तरीके से करना चाहिए तो दोस्तो आज हम सीखेंगे की फेसबुक अकॉउंट बनाते कैसे है ? इससे अपने दोस्तो को खोजकर उन्हें फ्रेंड रिक्वेस्ट कैसे भेजे ? तो चलिए दोस्तो वक़्त जाया ना करते हुए शुरू करते है- फेसबुक एकाउंट कैसे बनाये ? 1. सबसे पहले प्ले स्टोर में जाकर फेसबुक सर्च करके डाउनलोड कर ले। 2. फेसबुक ओपन करने के बाद आपको Creat An Account पर क्लिक करना है। 3. इस पर क्लिक करने पर आपको आपका नाम भरना है। 4. फिर आपका जन्मदिन भरना है। 5. फिर आपको अपना मोबाइल नंबर भरना है ( ऐसा ही नंबर भरे जो चालू हो और किसी मोबाइल में हो) 6. फिर आपको अपना जेंडर भरना है। 7. अब आपको अपना पासवर्ड भरना है ध्यान रहे कि पासवर्ड 8 डिजिट से ज्यादा का हो और स्ट्रांग